जोधपुर: शिविर में युवाओं ने किया रक्तदान
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: शिविर में युवाओं ने किया रक्तदान। विश्व रक्तदाता दिवस पर शनिवार को आशियाना अमरबाग में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 21 रक्तदाताओं ने थैलीसेमिया के मरीजों के लिए रक्तदान किया।
जोधपुर: जिला प्रशासन व उद्योग विभाग की संयुक्त कार्यशाला आयोजित
शिविर का आयोजन डॉ मंजू बोहरा ने किया निवेदक राकेश जैन,गुलेंन चौधरी दिनेश बिस्सा थे। रक्तदान गुलेंन चौधरी,डॉ रजत श्रीवास्तव, अमित मिड्डा ध्रुव राज,सुमित जैन, हरि पाल सिंह,प्रवीण कुमार,जितेंद्र बोथरा,मनींद्र सिंह,डॉ गुनवी,गोपाल शर्मा,अंकित सुरेखा,नितिन जोशी, आदित्य जोशी,मनोज अवस्थी, मनोज कुमार,निशंक मेहता,दिलीप सिंह,रितेश लोढ़ा,अक्षय जोशी ने किया। निःशुल्क जांच और रक्त संग्रहण व्यास हॉस्पिटल के स्टाफ ने किया।