Doordrishti News Logo

जोधपुर: धारदार हथियार से युवक पर हमला

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: धारदार हथियार से युवक पर हमला।शहर के नागौरी गेट क्षेत्र में धारदार हथियार से किए गए हमले में एक युवक जख्मी हो गया। उसने दो नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दी है। फिलहाल आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। हथियार चाकू जैसा प्रतीत हुआ है।

यह भी पढ़िए – जोधपुर(डीडीन्यूज),जीनगर समाज संयुक्त महासभा समिति ट्रस्ट

नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि जटिया कॉलोनी नागौरी गेट निवासी नरपत पुत्र चेनाराम खोरवाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि क्षेत्र के आस पास रहने वाले राकेश और राहुल बंजारा ने मिलकर उसका शिप हाउस के पास में रास्ता रोका। मारपीट की और फिर चाकूनुमा हथियार से हमला किया। जिससे वह जख्मी हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों का पता लगाया जा रहा है,फिलहाल हाथ नहीं लगे है।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए 

Related posts: