Doordrishti News Logo

जोधपुर: बाइक फिसलने से घायल युवक की मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: बाइक फिसलने से घायल युवक की मौत।नेतड़ा गांव की सरहद में एक होटल के सामने बाइक सवार युवक गाड़ी स्लिप होने से घायल हो गया। उसे गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसके पिता की तरफ से करवड़ पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

जोधपुर: बगैर तलाक के दूसरे से रचाया निकाह पति पहुंचा पुलिस की शरण में

करवड़ पुलिस ने बताया कि नेतड़ा के इन्द्रा कॉलोनी निवासी रामाराम पुत्र धीमाराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका 22 वर्षीय पुत्र मुकेश बाइक लेकर 6 जुलाई को नेतड़ सरहद में एक होटल के सामने से निकल रहा था। तब उसकी बाइक अचानक स्लिप हो गयी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया,मगर बाद में उसकी मौत हो गई।