जोधपुर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत।शहर के लाल मैदान महामंदिर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पार करते युवक ट्रैक की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़िए – जोधपुर: सेंट्रल जेल में रक्षाबंधन पर बंदी हुए भावनाओं की डोर कैद
महामंदिर पुलिस ने बताया कि खेड़ापा के कजनाउ खुर्द निवासी रामकिशोर पुत्र ओमाराम की तरफ से मर्ग दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि उसका भाई 27 वर्षीय नेताराम लाल मैदान के पास रेलवे ट्रैक से निकल रहा था। तब वह एक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द किया।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए