जोधपुर: निर्माणाधीन भवन की सीढ़ियों से सामग्री चढ़ाते श्रमिक गिरा,मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज), जोधपुर: निर्माणाधीन भवन की सीढ़ियों से सामग्री चढ़ाते श्रमिक गिरा,मौत।शहर के निकटवर्ती चौखा स्थित रामराज नगर में एक निर्माणाधीन भवन की सीढिय़ों से गिरने से घायल श्रमिक की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। वह पैर फिसलने से गिर गया था। इस बारे में उसके भाई की तरफ से राजीव गांधी नगर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।

जोधपुर: शातिरों की गैंग में शामिल तीन महिलाओं से सहित चार और गिरफ्तार

राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि नादड़ाकलां सरगरों का बास निवासी 39 वर्षीय अणदाराम पुत्र भंवराराम यहां चौखा स्थित रामराज नगर में एक निर्माणाधीन भवन पर कार्य कर रहा था।वह निर्माण सामग्री को लेकर भवन की सीढिय़ां चढ़ रहा था। तब अचानक से पैर फिसलने पर नीचे गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसके भाई हेमाराम की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है।