जोधपुर, जयपुर में आयोजित एएमए कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जोधपुर के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण, तीन रजत व तीन कांस्य सहित 9 पदक हासिल किए। यह सभी पदक व्यक्तिगत क्यूरिगी स्पर्धा में प्राप्त किए। महर्षि अरविन्द स्कूल में आयोजित एएमए कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जोधपुर के पाज़ ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाडिय़ों ने जोधपुर का नाम रोशन किया।

प्रतियोगिता में जोधपुर के खिलाडिय़ों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए क्यूरिगी स्पर्धा में पदक हासिल किए। इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार की केटेगरी थी। कोच मोहम्मद आसिफ मोयल थे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ीय़ों ने भाग लिया। टीम के जोधपुर पहुंचने पर खिलाडिय़ों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

केवल्य सेवा संस्थान की प्रदेशाध्यक्ष निशा राठौड़, डॉ. कार्तिक गिरी, डॉ. हीरा शर्मा, साधना दुगर, नियती दुगर,चुन्नीलाल, रवि गुजराती, विनीत शर्मा, मनोज कुमार दुगर आदि गणमान्य लोगों ने बधाई दी व माला पहनाकर स्वागत किया।

विष्णु प्रजापत, मोक्ष श्रीनवल, मनीषा स्वामी ने स्वर्ण पदक, भाग्य भारद्वाज, निकिल कडांरा, मनीष स्वामी ने रजत पदक, राघव दुगर, अर्जुन सिंह भाटी, अब्दुल वाजिद ने कांस्य पदक प्राप्त किये। इसी प्रतियोगिता में जोधपुर के नेशनल रेफरी मोहम्मद आसिफ मोयल व हेमलता कुमारी गायरी ने सेवाएं दीं तथा प्रतियोगिता में मोहम्मद आसिफ मोयल को सर्वश्रेष्ठ रेफरी से सम्मानित किया गया।