जोधपुर: राजकीय प्रभुतानंद जिला चिकित्सालय को विभिन्न सामग्री भेंट
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: राजकीय प्रभुतानंद जिला चिकित्सालय को विभिन्न सामग्री भेंट। जीनगर समाज के युवा व्यवसायी प्रकाश सांखला एवं हरीश सांखला ने गुरुवार को राजकीय प्रभुतानंद जिला चिकित्सालय प्रतापनगर में 2 फ्रिज, 5 टेबल,5 अलमारी,5 रैक,60 प्रतिक्षा चेयर और 10 ऑफिस चेयर सहित चिकित्सालय की आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न प्रकार का फर्नीचर भेंट किया।
रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रेवलर अलकनंदा में गिरा 20 यात्री थे सवार
जिला चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रियंका सिंह एवं नर्सिंग ऑफिसर मनोज सिंह चौहान ने नवनिर्मित चिकित्सालय में विभिन्न प्रकार के फर्नीचर की आवश्यकता प्रकाश सांखला के समक्ष रखी थी, जिसे आज इस सामग्री को भेंट कर किया। इस अवसर पर प्रवीण सिसोदिया,नितेश चौहान,महेन्द्र पंवार,जीनगर समाज संयुक्त महासभा के अध्यक्ष जानकी दास चौहान,संरक्षक पूनमचंद डाबी तथा चिकित्सालय से डॉ दुर्गेश भाटी,डॉ रिचा बिस्सा,डॉ अभीषेक वल्लभ व्यास,नर्सिंग अधिक्षक विनिता त्यागी,नर्सिंग ऑफिसर दिलीप सिंह आदि उपस्थित थे।