जोधपुर: कई स्थानों से चुराए दुपहिया वाहन

  • शहर में वाहन चोर सक्रिय
  • सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद भी पुलिस नहीं आती हरकत में
  • वाहन चोरों की पौ बारह

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: कई स्थानों से चुराए दुपहिया वाहन। शहर में वाहन चोर रोजाना पांच सात गाडिय़ां चुरा रहे हैं। मगर पुलिस वाहन चोरों तक अपनी पकड़ नहीं बना पा रही है। पुलिस को सीसी टीवी फुटेज उपलब्ध कराने के बावजूद पुलिस हरकत में नहीं आती है। सबसे बड़ी बात है कि वाहन मालिक को अपने स्तर पर दो तीन दिन तक गाड़ी ढूंढने के लिए कह दिया जाता है,फिर जाकर मामला दर्ज करती है। यह पुलिस की शुरू से नियती रही है। ऐसे में वाहन चोरों की पौ बारह बनी रहती है। पिछले 24 घंटों में अलग अलग स्थानों से आधा दर्जन से ज्यादा दुपहिया वाहन चोरी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज हुई है।

यहां से हुई गाडिय़ां चोरी
शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि महावीर कॉलोनी हड्डी मिल बासनी निवासी सोहेल पुत्र मोहिनुदीन ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह 1 अगस्त को एमडीएम अस्पताल आया था,जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। उदयमंदिर थाने में दी रिपोर्ट में अक्षय नगर माता का थान निवासी सुनिल सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया कि 4 अगस्त को वह रेलवे स्टेशन पर आया था, जहां पर खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई।

बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में डीडावना कुचमान जिले के बोरावड़ थानान्तर्गत सबलपुरा और हाल पाबुपुरा निवासी धीरज पुत्र जगदीश नायक ने पुलिस को बताया कि रात्रि के समय बनाड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास से उसकी बाइक चोरी हो गई। मंडोर पुलिस ने बताया कि किशोर बाग योजना निवासी नवल किशोर पुत्र रामाकिशन माहेश्वरी की गाड़ी नौ मील मंडोर क्षेत्र से चोरी हो गई।

जोधपुर: सड़क हादसे में घायल दो की मौत

सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में सरदारपुरा प्रथम सी रोड निवासी अशोक पुत्र बद्रीलाल प्रजापत ने पुलिस को बताया कि 4 अगस्त की रात्रि के समय घर के बाहर खड़ी की बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। जबकि माता का थान थाने में दी रिपोर्ट में भोपालगढ़ के धोरू हाल विश्वकर्मा नगर 80 फुट रोड निवासी नरपतराम पुत्र नवलाराम माली की बाइक घर के बाहर से चोरी हो गई।