जोधपुर: अवैध बजरी कारोबार में लिप्त 15 हजार के दो वांछित गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: अवैध बजरी कारोबार में लिप्त 15 हजार के दो वांछित गिरफ्तार। कमिश्ररेट की लूणी पुलिस ने अवैध बजरी कारोबार में लिप्त 15 हजार के दो इनामी को गिरफ्तार किया है। आरोपी काफी समय से फरार चल रहे थे।
थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि हमीर नगर लूणी निवासी दस हजार रुपये के इनामी अभियुक्त विक्रम विश्नोई पुत्र रामलाल विश्नोई और भाचरणा लूणी निवासी भागीरथ पुत्र नारायणराम विश्रोई को गिरफ्तार किया गया है। भागीरथ पर पांच हजार का इनाम घोषित था। आरोपी द्वारा भाचरणा गांव मे खनिज विभाग द्वारा जब्त शुदा अवैध बजरी को चोरी कर वाहनों में भर बेचने के लिए ले जाने पर गत साल केस दर्ज हुआ था।
सरकारें गिराने का षड्यंत्र रचा राजस्थान को नहीं झुका सके- गहलोत
दूदिया,भाचरणा,धुन्धाडा स्थित गांव के पास से गुजर रही लूणी नदी के पेटे से अवैध बजरी की चोरी कर ले गए थे। जिस पर खनन विभाग ने 21 मार्च 2024 को प्रकऱण दर्ज करवाया था। प्रकरण के तीन आरोपी सोनाराम विश्रोई,अमराराम एवं चैनाराम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।