जोधपुर: मुंह पर कपड़ा बांधकर चुराते गाडिय़ां,दो शातिर वाहन चोर पकड़े

-पांच वारदातें करना कबूला
-तीन दुपहिया वाहन जब्त
-आरोपी नशे के आदी

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: मुंह पर कपड़ा बांधकर चुराते गाडिय़ां,दो शातिर वाहन चोर पकड़े। शहर की महामंदिर पुलिस ने शातिर वाहन चोरों का पता लगाकर दो आरोपियों को पकड़ा है। इनकी निशानदेही पर दो बाइक और एक स्कूटी को जब्त किया गया है। अब तक पूछताछ में पांच वारदातें करना स्वीकार किया है। आरोपी वारदात से पहले मुंह पर कपड़ा अथवा दुपट्टा बांध कर आते है और वाहन चुराकर ले जाते।
आरोपी नशे के आदी बताए जाते है।

महामंदिर पुलिस ने बताया कि 4 जुलाई को ओसियां के बैठवासियां निवासी विनीत दाधीच की बाइक मंडोर मंडी से चोरी हुई थी,जिस पर प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज आदि जांचते हुए दो शातिर वाहन चोरों बिलाड़ा के खारवालों का चौक बंबों का बास निवासी नरसिंह पुत्र हनुमानराम एवं मोहित उर्फ मोंटू पुत्र कल्याणसिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे के आदी है। वे मुंह पर कपड़ा अथवा दुपट्टा बांध कर आते और फिर वाहन चुरा कर ले जाते थे।

जोधपुर: शराब के नशे में फंदा लगाकर की खुदकुशी

पांच वारदातें कबूली :-
आरोपियों ने मथुरादास माथुर अस्पताल से दो,पावटा बी रोड, ताराचंद सर्किल एवं मंडोर मंडी से पांच गाडिय़ों को चुराना स्वीकार किया है। दो बाइक और एक स्कूटी को जब्त किया गया है।