जोधपुर: प्रशिक्षणार्थियों ने किया सोलर प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: प्रशिक्षणार्थियों ने किया सोलर प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण। एमबीएम विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर नॉन-कन्वेंशनल एनर्जी द्वारा संचालित चार सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को प्रतिभागियों ने तिवरी स्थित 5 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र का शैक्षणिक भ्रमण किया।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता कमलेश कुम्हार ने बताया कि इस औद्योगिक भ्रमण का उद्देश्य प्रतिभागियों को सौर ऊर्जा संयंत्र की संरचना, डिजाइन,स्थापना एवं संचालन से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना था। भ्रमण के दौरान प्रतिभागियों ने पीवी मॉड्यूल्स, लेआउट,इन्वर्टर स्टेशन,मॉनिटरिंग प्रणाली एवं सुरक्षा उपायों को नजदीक से देखा और समझा।
सेंटर के निदेशक प्रो.मिलिंद कुमार शर्मा ने बताया यह प्रशिक्षणार्थियों की इस प्रशिक्षण के दौरान दूसरी औद्योगिक विजिट थी।ऐसे भ्रमण छात्रों को ग्रीन एनर्जी,विशेष कर सौर ऊर्जा से संबंधित तकनीकी दक्षता बढ़ाने में सहायक होते हैं। प्रतिभागियों ने संयंत्र से जुड़ी आधुनिक तकनीक और उसके व्यावसायिक पहलुओं की गहन जानकारी प्राप्त की।
जोधपुर: गौ सेवा व वृक्षारोपण किया
प्रतिभागियों ने भी इस अवसर का लाभ उठाया एवं इस प्रकार के कार्यक्रमों को विश्वविद्यालय में नियमित अंतराल पर संचालन करने हेतु जोर दिया। यह उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में स्थापित यह उत्कृष्टता केंद्र पश्चिम राजस्थान में सौर ऊर्जा क्षेत्र में आवश्यक कार्य कुशल मानव संसाधन उपलब्ध कराने हेतु कृत संकल्प है।