Doordrishti News Logo

जोधपुर: हादसों में तीन की मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: हादसों में तीन की मौत। कमिश्ररेट के अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। संंबंधित थाना पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई के उपरांत शव परिजन को सुपुर्द किए।
करवड़ पुलिस ने बताया कि खारडा का रहने वाला 43 वर्षीय महिंगाराम पुत्र ताजाराम जाट शुक्रवार को अपने घर में होद से पानी निकाल रहा था,तब पैर फिसलने से गिर गया और उसकी पानी में डूूबने से मौत हो गई। उसके भाई हेमाराम जाट ने मर्ग मेें रिपोर्ट दी।

सूरसागर पुलिस ने बताया कि रूपावतों का बेरा सूरसागर की रहने वाली रेणु पुत्री पुखराज गहलोत ने अपने घर की रसाई में पेट के गैस की गोली की जगह भूल से कीटनाशक गोली खा ली। उसे तबीयत बिगडऩे पर परिजन अस्पताल लेकर गए। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसके रिश्तेदार मालियों का राजबाग निवासी कुलदीप सांखला ने इस बारे में मर्ग में रिपोर्ट दी।

जोधपुर: निजी कॉलेज सुपरवाइजर पर हमला कर एसयूवी और रुपए लूटे

लूणी पुलिस ने बताया कि लुणवास जाटान झंवर निवासी गणपत राम पुत्र फरसाराम जाट ने मर्ग में रिपोर्ट दी कि उसका भाई भागीरथ शुक्रवार को चलती ट्रेक्टर ट्राली से नीचे गिर गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, मगर बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुुपुर्द किया।