Doordrishti News Logo

जोधपुर: चोर दिन में ले गए पांच लाख का सोना,डेढ़ किलो चांदी के आभूषण

परिवार अस्पताल में था व्यस्त

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: चोर दिन में ले गए पांच लाख का सोना, डेढ़ किलो चांदी के आभूषण।शहर के पाल रोड स्थित अरिहंत नगर में एक सूने मकान में बुधवार के समय में चोरी हो गई।परिवार के लोग एम्स अस्पताल में व्यस्त थे। वापिस लौटे तो ताले टूटे मिले।अज्ञात चोर घर से पांच तोला से ज्यादा सोना और डेढ़ किलो चांदी के आइटम चोरी कर ले गए। पीडि़त ने इस बारे में सीएचबी थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान के साथ तलाश में जुटी है।

जोधपुर: जगुआर हादसे में शहीद पायलट ऋषिराज की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि पाल रोड स्थित अरिहंत नगर के रहने वाले अनिल गुप्ता पुत्र हरीचरण गुप्ता ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि बुधवार की सुबह वह परिवार सहित एम्स अस्पताल सदस्य के इलाज के लिए गया था। वापिस दोपहर में लौटा तो घर के ताले टूटे मिले। अज्ञात चोर घर की अलमारी बक्सों से साढ़े पांच तोला सोने के जेवर जिनमें 3 चेन,दो मंगलसूत्र और डेढ़ किलो चांदी के आभूषण चुरा ले गए। पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की गई है। एएसआई भीमसिंह तफ्तीश कर रहे है।

मंदिर के साथ गाड़ी में रखी नगदी चोरी 
झंवर पुलिस थाने में लूणावास कलां निवासी उम्मेदसिंह पुत्र राणु सिंह राजपुरोहित ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात चोरों ने गांव में आए रानी मंदिर में सैंध लगाकर वहां से दानपेटी से नगदी चुराई साथ ही उसकी गाड़ी मंदिर परिसर में खड़ी थी। उसमें भी नगदी रखी हुई थी वह भी चुरा ले गए। झंवर पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी है।