Doordrishti News Logo

जोधपुर: रामदेवरा स्पेशल ट्रेन से कटा युवक नहीं हुई पहचान

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: रामदेवरा स्पेशल ट्रेन से कटा युवक नहीं हुई पहचान। शहर के मंडोर पुलिस थाना क्षेत्र किशोर बाग एरिया में शनिवार की दोपहर में एक युवक रामदेवरा ट्रेन की चपेट में आकर कट गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस वहां पहुंची,शव को पहले राइका बाग स्टेशन लाया गया फिर एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

मृतक की रात तक पहचान नहीं हो पाई। उम्र तकरीबन 30-40 साल के आस पास बताई जाती है।मंडोर पुलिस ने बताया कि दोपहर में एक युवक की किशोरबाग क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

सत्‍य को छिपाया जा सकता है मिटाया नहीं जा सकता है-शेखावत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रामदेवरा स्पेशल ट्रेन जोधपुर की तरफ आ रही थी तब युवक अचानक ट्रेन के आगे आकर लेट गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पहचान नहीं हो पाई है। सूचना पर पहले जीआरपी फिर मंडोर पुलिस वहां पहुंची। मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

Related posts: