Central Jail

जोधपुर: सेंट्रल जेल में रक्षाबंधन पर बंदी हुए भावनाओं की डोर में कैद

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: सेंट्रल जेल में रक्षाबंधन पर बंदी हुए भावनाओं की डोर कैद।रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जोधपुर सेंट्रल जेल में एक भावुक और प्रेरणादायी दृश्य बन पड़ा,जब जायंट्स ग्रुप ऑफ उम्मीद और रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर की बहनों ने जेल में बंद कैदियों की कलाई पर प्रेम व भाईचारे की डोर राखी बांधी।

यह भी पढ़िए – रामदेवरा के लिए एक और मेला स्पेशल ट्रेन रविवार से चलेंगी

यह आयोजन जायंट्स ग्रुप ऑफ उम्मीद की अध्यक्ष विमला गट्टानी के नेतृत्व में संपन्न हुए इस आयोजन में रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर की अध्यक्ष मधु समदानी और सचिव सुगंधा गोयल ने भी भागीदारी निभाई। बहनों ने राखियां बांधीं और मिठाई खिलाकर भाईचारे और सौहार्द की मिठास भी बांटी।

कार्यक्रम के दौरान कई कैदी भावुक हो उठे। पश्चाताप की भावना से भरे इन कैदियों ने बहनों के इस स्नेह और अपनत्व को दिल से स्वीकार किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत सहित कई जेल अधिकारी भी उपस्थित थे।
समाज सेविकाएं बिंदु भंडारी,संतोष माहेश्वरी,अनिता एस.मेहता,सुनीता सिंघवी,आशा फोफलिया और रंजना कुमारी भी इस मानवीय पहल का हिस्सा बनीं।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए