जोधपुर, जोधपुर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा ऋषि फिटनेश जिम में जोधपुर सीनियर बॉडी बिल्डिंग टीम घोषित की गई। यह टीम 24 जनवरी को जयपुर में आयोजित होने वाली 48वीं सीनियर मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग मैन फिजिक्स व वूमेन फिटनेस प्रतियोगिता में भाग लेगी। जोधपुर बॉडी बिल्डिंग संघ के उपाध्यक्ष नौशाद अंसारी ने बताया कि कुशालसिंह टीम के कोच तथा धीरज गहलोत टीम के मैनेजर होंगे। जोधपुर सीनियर बॉडी बिल्डिंग टीम में एजाज खलीफा सोनू, साहिल खान, संजय कुमार, सवाई भील, अविनाश गुजराती, हितेश सोनी, चेप माकड़ संजय खान, आमीन अली, शेखर खोखर, जावेद खान, बबलू सोलंकी, हितेश गहलोत, शहजाद खान, हरीश जांगिड़, साथ ही वूमेन फिटनेस डोली परिहार, मैन फिजिक के लिए ओम चौधरी का आदि का टीम में चयन किया गया है। राजस्थान बॉडी बिल्डिंग सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन एसएल खन्ना, प्रसन्न तेजी, अकबर अंसारी, गुलाम मोहम्मद, विजय हंस, सुरेश वैष्णव, रफीक अंसारी, अयूब खान, भुवनेश जांगिड़, प्रदीप बारासा ने खिलाडिय़ों को जीत की अग्रिम बधाई दी।