Jodhpur: Secretary-in-charge reviewed the preparations for the state level Independence Day celebrations

जोधपुर: प्रभारी सचिव ने की राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा

-मेहरानगढ़ में ‘एट होम’ कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं की समीक्षा
-अधिकारियों को दिए समन्वित कार्य योजना के निर्देश

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: प्रभारी सचिव ने की राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा। आगामी राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 की गरिमामयी एवं भव्य आयोजन सुनिश्चित करने को लेकर रविवार को प्रभारी सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव,राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग दिनेश कुमार ने तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मेहरानगढ़ में प्रस्तावित ‘एट होम’ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और मौके पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।

समारोह स्थल पर गहन निरीक्षण, सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध पूरी करने के निर्देश:
निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभा सिंह,जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल,पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अमित जैन,पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विनीत बंसल,जेडीए आयुक्त उत्साह चौधरी,‘एट होम’ कार्यक्रम की प्रभारी एवं पुलिस विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ. शिल्पा सिंह,अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सीमा कविया,एडीएम प्रथम जवाहर चौधरी जेडीए उपायुक्त अदिति पुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

प्रभारी सचिव कुमार ने आयोजन से जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं जैसे आगंतुकों की बैठक व्यवस्था,सुरक्षा प्रबंध,मार्ग संचालन,विद्युत आपूर्ति, स्वागत-सत्कार,स्वच्छता,पेयजल आदि की तैयारियों का विस्तृत जायज़ा लिया और संबंधित प्रभारियों को सभी तैयारियां नियत समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

राष्ट्र गौरव से जुड़ा आयोजन,हर पहलू हो व्यवस्थित और गरिमापूर्ण- प्रभारी सचिव:
कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक पर्व नहीं बल्कि राष्ट्र की अस्मिता और लोकतांत्रिक गौरव का प्रतीक है।ऐसे आयोजन में हर छोटी- बड़ी व्यवस्था में गरिमा,समन्वय और सटीकता होनी चाहिए। उन्होंने सभी विभागीय प्रभारियों को अपने दायित्वों की माइक्रो प्लानिंग कर सुनियोजित ढंग से कार्य करने और परस्पर तालमेल बनाए रखने के निर्देश दिए,ताकि कोई भी व्यवस्था अधूरी न रह जाए।

इस दौरान उन्होंने अतिथियों के आगमन,सीटिंग व्यवस्था,सेफ हाउस,सुरक्षा,पार्किंग,ड्रोन शो आदि व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की।