जोधपुर: स्काउट गाइड एवं एनसीसी कैडेट्स ने किया पौंधारोपण

जोधपुर(डीडीन्यूज) सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर के स्काउट गाइड एवं एनसीसी कैडेट्स के विद्यार्थियों ने मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में 501 पोंधे लगा कर उनके संरक्षण की शपथ ली।

एनसीसी एएनओ.नरेंद्र राणा, स्काउट मास्टर विशनसिंह प्रजापति, गाइडर प्राची के निर्देशन में विद्यार्थियों ने विद्यालय के आसपास फलदार,छायादार किस्म के पौधे लगाये और पानी दे कर संरक्षण की शपथ ली।

जिलाध्यक्ष पालीवाल ने नियुक्त किये विधानसभावार मण्डलवार प्रभारी

प्रधानाचार्य भूराराम चौधरी ने बताया कि हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण कर विद्यार्थियों ने “एक पेड़ मां के नाम” पोंधे लगाकर संरक्षण का संकल्प लिया।

Related posts: