ऐलिवेटेड रोड के निर्माण से जोधपुर वासियों को मिलेगी भारी ट्रैफिक से राहत-मुख्यमंत्री
-जोधपुर में प्रस्तावित मल्टीलेवल ऐलिवेटेड रोड पर मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक
-जोधपुर के विकास में जुड़ेगा एक नया अध्याय
जयपुर,ऐलिवेटेड रोड के निर्माण से जोधपुर वासियों को मिलेगी भारी ट्रैफिक से राहत मिलेगी।यह बात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर जोधपुर में प्रस्तावित मल्टी लेवल ऐलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि जोधपुर में मल्टीलेवल ऐलिवेटेड रोड के निर्माण से शहरवासियों को भारी ट्रैफिक से राहत मिलेगी। वाहन चालकों को आवागमन में समय की बचत के साथ-साथ यह ऐलिवेटेड रोड शहर के औद्योगिक विकास को गति देगी।
इसे भी पढ़ें – मथुरादास माथुर चिकित्सालय में होगा कॉटेज वार्ड एवं ओटी ब्लॉक का निर्माण
बैठक में बताया गया कि लगभग 2 हजार करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित यह 10.7 किलोमीटर लम्बी मल्टीलेवल ऐलिवेटेड रोड जोधपुर में किशोरबाग से शुरू होकर आखलिया सर्किल तक जाएगी। यह मल्टीलेवल ऐलिवेटेड रोड कृषि उपज मंडी, महामंदिर चौराहा,पावटा चौराहा, सोजती गेट,जालोरी गेट,5वीं रोड चौराहा एवं बॉम्बे मोटर चौराहे से होकर गुजरेगी। बैठक में बताया गया कि जोधपुर मल्टीलेवल ऐलिवेटेड रोड के लिए केन्द्र सरकार को भेजी गई विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट वर्ष 2040 तक की ट्रैफिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें आमजन की सुगमता के लिए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कनेक्टीविटी बढ़ाने तथा ट्रैफिक का भार कम करने का विशेष ध्यान रखा गया है। साथ ही शहर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का भी प्रावधान रिपोर्ट में किया गया है।
पढ़ें पूरी खबर यहां- मुख्यमंत्री ने दी 28.12 करोड़ रुपए की मंजूरी
बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मल्टीलेवल ऐलिवेटेड रोड की ड्राफ्ट डीपीआर स्वीकृति हेतु केन्द्र सरकार को प्रेषित की जा चुकी है। गहलोत ने अधिकारियों को प्रस्ताव की शीघ्र स्वीकृति हेतु यथासंभव प्रयास करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव,मुख्य सचिव उषा शर्मा,अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोरा,सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया,एनएचएआई से मनोज कुमार,जोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त देवेन्द्र कुमार सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल कर सकते हैं http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews