ग्रीन हार्टफुलनेस रन में दौड़ा जोधपुर

700 से अधिक नागरिकों ने फैलाया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),ग्रीन हार्ट फुलनेस रन में दौड़ा जोधपुर।हार्टफुलनेस संस्था द्वारा आयोजित ग्रीन हार्टफुलनेस रन का तीसरा संस्करण रविवार को जोधपुर में उत्साह और ऊर्जा के साथ संपन्न हुआ। पर्यावरण संरक्षण,स्वास्थ्य जागरूकता और सामुदायिक एकता को बढ़ावा देने वाले इस आयोजन में शहर के विभिन्न आयु वर्ग के 700 से अधिक प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर इस पहल को सफल बनाया। बच्चों व वरिष्ठ नागरिक ने हरी भरी धरा और स्वस्थ जीवनशैली के समर्थन में दौड़कर प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. राम गोयल ने ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण और बढ़ते पर्यावरणीय असंतुलन पर चिंता जताई। उन्होंने कहा,पेड़ लगाना महत्वपूर्ण कदम है, लेकिन पर्यावरण बचाने के लिए हमें अपनी जीवनशैली में मूलभूत परिवर्तन करने होंगे। यदि हम सभी मिलकर प्रयास करें तो हम अपने इकोसिस्टम को आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

दीपक कलवानी ने बताया कि ग्रीन हार्टफुलनेस रन का उद्देश्य सिर्फ दौड़ना नहीं,बल्कि समाज में पर्यावरणीय चेतना को जागृत करना है। इस वर्ष राजस्थान के 50 शहरों और देशभर के 120 से अधिक शहरों में एक साथ यह रन आयोजित की गई,जो अपने आप में एक अनूठी और प्रेरणादायक पहल है। जोधपुर में लोगों का उत्साह यह दर्शाता है कि समाज अब पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के प्रति अधिक सजग हो रहा है।

कार्यक्रम के दौरान ब्राइटर माइंड्स के बच्चों ने अपनी अद्भुत क्षमताओं से सभी को प्रभावित किया। बच्चों ने आँखों पर पट्टी बांधकर रंग और अक्षर पहचानकर अतिथियों और प्रतिभागियों को स्तब्ध कर दिया। उन्होंने कुछ ब्रेन एक्सरसाइज का प्रदर्शन किया और उपस्थित लोगों को मानसिक क्षमता बढ़ाने की प्रभावशाली तकनीकों से अवगत कराया।

ऑटो में बैठकर चोरी की योजना बना रहे तीन लोगों को पकड़ा

हार्टफुलनेस ट्रेनर उषा कलवानी ने आज की तेज़ रफ्तार जीवनशैली में तनाव रहित रहने की तकनीक साझा की और सभी को हार्टफुलनेस ध्यान का वास्तविक अनुभव करवाया, जिसे सभी ने अत्यंत शांति और सकारात्मकता से महसूस किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीरेन्द्र सिंह भाटी (उपायुक्त, JDA),डॉ. राम गोयल एवं डॉ.बीना गोयल, महावीर सिंह जोधा (RAS अधिकारी एवं SDO, मारवाड़ जंक्शन) तथा विनीत गुप्ता (अधीक्षक (SE), PWD ग्रामीण जोधपुर) ने पारितोषिक वितरण किया।

दौड़ को तीन श्रेणियों 2 किमी,4 किमी और 7 से 15 वर्ष जूनियर कैटेगरी में आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 2 किमी दौड़ में पुरुष वर्ग में जगदीश तथा महिला वर्ग में ऋचा प्रथम,4 किमी दौड़ में पुरुष वर्ग में गजसिंह और महिला वर्ग में आर्ची सिंघवी विजेता बने। 7 से 15 वर्ष बालक वर्ग में आयुष तथा बालिका वर्ग में मोनिका ने प्रथम स्थान हासिल किया।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026