Rakshabandhan

जोधपुर: रक्षाबंधन पर ठाकुरजी व हनुमानजी को बांधी राखी

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: रक्षा बंधन पर ठाकुरजी व हनुमानजी को बांधी राखी। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सूर्यनगरी जोधपुर भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंगी नजर आई। शहर के प्रमुख मंदिरों में तड़के से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं और बच्चों ने परंपरागत वेशभूषा में मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। जोधपुर के मंदिरों में बहने ठाकुरजी और हनुमानजी को राखी बांधने मंदिरो में उत्साह के साथ पहुंची। जोधपुर शहर के प्रसिद्ध अचलनाथ मंदिर, संकटमोचन,पाल बालाजी हनुमान मंदिर,लाल मैदान बालाजी मंदिर, शास्त्री नगर शनिधाम मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं।

यह भी पढ़िए – अबोहर-जोधपुर ट्रेन दो दिन अबोहर से बीकानेर के बीच रद्द

बहनों ने विशेष रूप से अपने भाइयों की लंबी उम्र और सुखमय जीवन के लिए ठाकुरजी के चरणों में राखी अर्पित कर प्रार्थना की। भाइयों ने भी बहनों की रक्षा और खुशहाली के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा।
मंदिरों में विशेष सजावट की गई थी और पुजारियों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना करवाई जा रही थी।

इस पावन पर्व पर जोधपुर की धार्मिक आस्था और पारिवारिक भावनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला। रक्षाबंधन के इस पर्व ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि भाई-बहन का रिश्ता केवल एक धागे से नहीं,बल्कि स्नेह,श्रद्धा और विश्वास की अटूट डोर से बंधा होता है।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए