जोधपुर: रेलवे अस्पताल का डॉ कामदार अस्पताल से अनुबंध

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: रेलवे अस्पताल का डॉ कामदार अस्पताल से अनुबंध। रेलवे ने जोधपुर मंडल पर कार्यरत अपने कर्मचारियों की चिकित्सा सुविधा में वृद्धि करते हुए डॉ कामदार अस्पताल के साथ अनुबंध किया है।

जोधपुर: जिला प्रशासन व उद्योग विभाग की संयुक्त कार्यशाला आयोजित

रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सीताराम बुनकर ने बताया कि डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के निर्देशानुसार रेलकर्मियों और उनके आश्रितों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु अस्पताल प्रबंधन ने डॉ कामदार आई हॉस्पिटल,शिप हाउस,पावटा के साथ 13 जून-2025 से दो वर्ष का एमओयू किया है जिससे लाभार्थी अपनी पसंद के अनुसार विकल्पों के चयन कर सकेंगे।