जोधपुर: प्रोपर्टी व्यवसायी की कार का पीछा कर हमला डंपर से कुचलने की धमकी

केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: प्रोपर्टी व्यवसायी की कार का पीछा कर हमला डंपर से कुचलने की धमकी।शहर के पाल गांव स्थित सुथारों की ढाणियों में रहने वाले प्रोपर्टी व्यवसायी की कार का पीछा कर हमला किया गया। आरोपियों ने उसे डंपर से कुचलकर मारने की धमकी दी। प्रोपर्टी व्यवसायी की तरफ से बोरानाडा थाने में इस बाबत रिपोर्ट दी गई है। पुलिस नामजद आरोपयिों की तलाश में जुटी है।

इसे भी पढ़ें – ऑपरेशन खुलासा: ओसियां पुलिस ने लूट के तीन आरोपी पकड़े

सुथारों की ढाणियां पाल गांव निवासी श्रवणराम पुत्र बंसीलाल सुथार की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह शनिवार की रात को सालासर से अपने मित्र के घर आ रहे था। मध्य रात्रि अपने दोस्त रतन देवासी को उसके घर छोड़ कर अपने घर की ओर निकला तब राजू देवासी अपनी गाड़ी से मेरी गाड़ी का पीछा करने लगा और उसने एक फैन्सी की दूकान के आगे गाड़ी डालकर मुझे रोकना चाहा। मैं वहां से बच कर पाल मार्ट की ओर आ गया। तब वह वहां तक पीछा करते आया और गाड़ी को टक्कर मारनी शुरू कर दी।

बाद में उसका भाई खानू देवासी भी अपनी गाड़ी लेकर वहां आया और उसने डंडो और धारदार हथियार से मेरी गाड़ी पर हमला कर दिया। उसके साथी दिनेश सारण,विक्रम सारण,अनिल सारण भी आ गए और मुझे गाड़ी से बाहर निकाल कर मारपीट की। उसकी पहनी सोने की चेन और प्रोपर्टी संबंधी दस्तावेज ले गए।

यह लोग अपहरण का प्रयास करने लगे तब वह पास के मकान में कूद गया। राजू देवासी व खानू देवासी व उसके साथियों ने पास खड़े पानी के टैंकर,एक कार पर भी तोड़ फोड़ की। आरोपियों ने उसे डंपर से कुचलने की धमकी। शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग एकत्र हो गए,तब उन लोगों से भी गलत व्यवहार किया। बोरानाडा पुलिस ने मामले को लेकर अब जांच आरंभ की है। हमले का कारण आरंभिक तौर पर पता नहीं चला है,मगर किसी पुराने विवाद की आशंका जताई जाती है।