जोधपुर पुलिस: ड्यूटी मैनेजमेंट पोर्टल लॉन्च
स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में जोधपुर पुलिस का बढ़ता कदम
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जोधपुर पुलिस: ड्यूटी मैनेजमेंट पोर्टल लॉन्च। पुलिस आयुक्तालय जोधपुर ने तकनीक के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाते हुए पुलिस कर्मियों की कार्य दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से तैयार किए गए ड्यूटी मैनेजमेंट पोर्टल का शुभारंभ किया।
इस अत्याधुनिक पोर्टल का लोकार्पण पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश ने सरदार पटेल सभागार, रिजर्व पुलिस लाइन रातानाडा में किया।
पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश ने बताया कि यह पोर्टल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर के सहयोग से विकसित किया गया है,जो स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। इस प्रणाली के माध्यम से अब पुलिस कर्मियों की ड्यूटी शेड्यूलिंग पूरी तरह स्वचालित और डेटा आधारित हो गई है।
कमिश्नरेट के चार थानों को मिले सीआई
ड्यूटी का आवंटन नियमों के अनुसार स्वत: होगा
पुलिस उपायुक्त (यातायात एवं मुख्यालय) शाहीन सी और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नाजि़म अली खान ने बताया कि इस पोर्टल से ड्यूटी का आवंटन नियमों के अनुसार स्वत: होगा। पहले जहां कुछ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी महीने भर नहीं लग पाती थी,वहीं अब सिस्टम सभी की ड्यूटी निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से तय करेगा।
प्रत्येक पुलिसकर्मी को अपनी ड्यूटी की जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी,जिससे मैन्युअल कॉल या सूचना देने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। इसके साथ ही एक मोबाइल ऐप भी विकसित किया जा रहा है,जिसके माध्यम से हर पुलिसकर्मी अपने मोबाइल से यह देख सकेगा कि उसकी ड्यूटी कब,कहां और किस शिफ्ट में है।
