जोधपुर: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर होटल ढाबों में पुलिस का चैकिंग अभियान
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर होटल ढाबों में पुलिस का चैकिंग अभियान।स्वाधीनता दिवस समारोह नजदीक आ रहा है। पुलिस किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिबिधि से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया जा रहा है। इसके लिए होटल ढाबों और सरायों में अब चैकिंग अभियान चलाया गया है। सांयकालीन और रात्रिकालीन गश्त को भी बढ़ाया गया है। शनिवार को पुलिस ने जिला पश्चिम में सघन चैकिंग अभियान चलाया।
जोधपुर: गुजरात जा रही निजी बस और ट्रक के बीच भिड़ंत एक दर्जन सवारियां घायल
डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल के दिशा निर्देश पर जिला पश्चिम के सभी एसीपी और थानधिकारियों को सांयकालीन और रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने के साथ होटल,ढाबों,सरायों की चैंकिंग की गई। गश्त के दौरान स्पेशल एवं लोकल एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्रवाई को कहा गया।
आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों को चैक करने के साथ अवांछनीय गतिविधियों पर सघन नजर रखने को कहा गया।