Jodhpur players won 7 medals in bench press power lifting

बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग में जोधपुर के खिलाड़ियों ने जीते 7 पदक

2 गोल्ड,3 सिल्वर और 2 ब्रोंज मेडल जीते

जोधपुर,बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग में जोधपुर के खिलाड़ियों ने जीते 7 पदक। 8 से 10 सितंबर को अलवर में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर, जूनियर व सब जूनियर मास्टर बेंच प्रेस पावर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में जोधपुर की एक्ट्रीम पॉवर फिटनेस जिम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड,3 सिल्वर और 2 ब्रोंज मेडल जीता।

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप आज जोधपुर आयेंगे

जोधपुर की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी मनीषा प्रजापत ने मीडिया को बताया कि उन्होंने सीनियर वर्ग के 84 प्लस वर्ग में रजत पदक जीता। जिम के कोच सुनील गुजराती ने सीनियर में 83किलो वर्ग में सिल्वर मेडल और मास्टर वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। पूजा गुजराती ने सीनियर वर्ग के 63 किलो भार में ब्रोंज मेडल,चाँदनी प्रजापत ने 84 किलो भार वर्ग के जूनियर केटेगरी में सिल्वर मेडल और सीनियर में ब्रोंज मेडल,योगेश कुमार सेन ने 66 भार वर्ग में सीनियर में गोल्ड मेडल जीता।

एक्सट्रीम पॉवर फिटनेस जिम के खिलाड़ियों का प्रत्येक स्तर के टूर्नामेंट में मेडल का दबदबा रहा है। कोच सुनील गुजराती ने सभी पदक विजेताओ को शुभकामनाएं दी और भविष्य में ऐसे ही आगे बढ़ते रहने की कामना की।

Related posts: