जोधपुर के अब्दुल रज्जाक मोयल राजस्थान टीम के मैनेजर होंगे

जोधपुर, उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित होने वाली 28 वीं जूनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता तथा 31वीं सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज सुबह रेल मार्ग से जोधपुर के खिलाड़ी रवाना हुए।

जोधपुर जिला तलवारबाजी संघ की सचिव परवीन बानो ने बताया कि उत्तराखंड के रुद्रपुर में 15 से 17 मार्च तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर तलवारबाजी प्रतियोगिता हेतु जोधपुर की खिलाड़ी कनीज फातिमा मोयल तथा

jodhpur-players-leave-to-participate-in-national-fencing-competition

मोहम्मद हुसैन भाटी और 19 से 21 मार्च तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीनियर तलवारबाजी प्रतियोगिता हेतु जोधपुर के खिलाड़ी चंद्रपाल, मोहम्मद आबिद मोयल, नसीम का चयन राजस्थान तलवारबाजी टीम में हुआ है।

इसके साथ ही जोधपुर के तलवारबाजी कोच तथा राजस्थान तलवारबाजी संघ के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री अब्दुल रज्जाक मोयल राजस्थान तलवारबाजी टीम के मैनेजर नियुक्त किए गए हैं।

खिलाड़ियों को हेल्पिंग हैंड्स संस्था के अध्यक्ष तथा समाजसेवी मोहम्मद रफीक कारवां तथा जोधपुर जिला तलवारबाजी संघ के प्रवक्ता मोहम्मद इकबाल मोयल ने शुभकामनाएं देकर रवाना किया।