जोधपुर : हरियालो राजस्थान के तहत उम्मेद अस्पताल में हुआ पौधारोपण
जोधपुर(डीडीन्यूज), जोधपुर : हरियालो राजस्थान के तहत उम्मेद अस्पताल में हुआ पौधारोपण। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत विभागवार लक्ष्यों के अनुरूप पौधारोपण किये जाने हेतु उम्मेद अस्पताल में गुरुवार को प्रातः 10 बजे पौधारोपण किया गया। जिसके तहत सम्पूर्ण अस्पताल परिसर में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण में शहर विधायक अतुल भंसाली,डॉ बीएस जोधा,प्रधानाचार्य एवं नियत्रंक डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज,डॉरंजना देसाई पूर्व प्रधानाचार्य एवं नियत्रंक,डॉ मोहन मकवाना अधीक्षक उम्मेद अस्पताल, डॉ शशि व्यास उप अधीक्षक,डॉ इन्द्रा भाटी,डॉ हंसलता गहलोत वरिष्ठ आचार्य स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग,डॉ राकेश जोरा शिशु रोग विभागाध्यक्ष,डॉ सुनील कोठारी शिशु शल्य विभाग,डॉ संदीप चौधरी, आरएमओ,सभी विभागो के वरिष्ठ चिकित्सक,डॉ नरेन्द्र सक्सेना, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें,डॉ सुरेन्द्र सिंह शेखावत,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,डॉ रामनिवास सेवर,जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी,डॉ अंजु चौधरी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ब्लड बैंक,नर्सिग अधीक्षक कार्यालय से श पीयुष ज्ञानी एवं विजेन्द्रसिंह मेड़तिया तथा प्रशासनिक खण्ड के मंत्रालयिक कर्मचारी एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।
इस अभियान को सफल बनाने हेतु प्रमोद कुमार श्रीजी गार्डन,दीपक सोनी ने 125 पौधे,खाद एवं मिट्टी उपलब्ध करवाई। इसके अतिरिक्त लायन्स क्लब ऑफ श्रद्धा द्वारा 70 गमले सहित पौधे उपलब्ध करवाये गये,जिससे पौधारोपण अभियान को सफल बनाया जा सका। पौधारोपण के समय लायन्स क्लब श्रृद्वा के जोन चेयरपर्सन अनिल चौधरी, अध्यक्ष वन्दना चौधरी,नन्दा चौधरी, अमिता चौधरी,देविका जानी, उपस्थित थे।
जोधपुर : अधिवक्ताओं के लिए लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
इस अभियान को सुचारू रूप से सम्पादित करने एवं पौधारोपण अभियान को सफल बनाने तथा प्रभावी मानिटरिंग करने हेतु इस चिकित्सालय में कार्यरत डॉ हितेष भंसाली,चिकित्सा अधिकारी,उम्मेद अस्पताल को नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है,जो इस पौधारोपण अभियान के समय उपस्थित थे।