जोधपुर: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया पौधारोपण
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया पौधारोपण। शहर के महामंदिर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को एक पेड़ माँ के नाम,हरियालो राजस्थान के उत्सव पर सघन पौंधारोपण का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें – झुंझार वीर गिरधर की 381वीं पुण्यतिथि श्रद्धा से मनाई
प्रधानाचार्य लीला गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ राजकीय अधिवक्ता मुकेश दवे,प्रधानाचार्य लीला गहलोत, अध्यापिका अंजना दवे,अध्यापक रवींद्र पाल सिंह सहित समस्त स्टाफ के साथ ही प्रोफेसर शिवजी जोशी,फोटो जर्नलिस्ट अनिल पुरोहित और विभिन्न प्रशिक्षु छायाकारों के साथ जोधपुर के गणमान्य नागरिको ने भी पौधे लगाए। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों और विभिन्न लोगों को अपने घर पर लगाने के लिए पौधे वितरित किए गए।