जोधपुर: 110 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान,383 संदिग्ध वाहन चेक किए
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: 110 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान, 383 संदिग्ध वाहन चेक किए।कमिश्ररेट में अवैध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों की धरपकड़ और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है।
100 दिवसीय एकीकृत कार्ययोजना पर उच्च स्तरीय मंथन
पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिला पूर्व एवं पश्चिम में कुल 383 संदिग्ध वाहन चेक किए गए तथा राजकोप ऐप पर 110 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान के साथ 20 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा बी भरा गया। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 36 वाहन चालकों का 185 एमवी एक्ट के तहत, 05 बंपर लगे वाहनों,08 काला शीशा लगे वाहनों,02 बिना नंबरी,01 खतरनाक तरीके,04 रांग साइड,08 टैक्सी चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालान एवं 60 पुलिस एक्ट में 37 कार्रवाई की गई।