जोधपुर: एमबीएम विश्वविद्यालय में ओरियंटेशन 26 से
ओरिएंटेशन एवं इंडक्शन कार्यक्रम 26 अगस्त से 3 सितंबर तक
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: एमबीएम विश्वविद्यालय में ओरियंटेशन 26 से। एमबीएम विश्वविद्यालय में बीटेक,बी प्लान और बी आर्किटेक्चर नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन एवं इंडक्शन कार्यक्रम 2025-26 का आयोजन 26 अगस्त से 3 सितंबर तक किया जाएगा। इस दौरान विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास, सामाजिक उत्तरदायित्व और सह- पाठ्यक्रमिक गतिविधियों से परिचित कराया जाएगा।
विश्वविध्यालय के जन संपर्क अधिकारी आर्किटेक्ट कमलेश कुम्हार ने बताया कि 26 अगस्त को अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित होगा,जिसमें कुलगुरु,डीन, विभागाध्यक्ष एवं विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। बाद में विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों का भ्रमण कराया जाएगा।
डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज में पहली बार न्यूरो इंटरवेंशन प्रशिक्षण का आयोजन
इस कार्यक्रम में प्रतिदिन अलग- अलग विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा और विश्वविद्यालय के तकनीकी क्लब जैसे GDSC,AI, SAE,Robotics का परिचय भी कराया जाएगा। मुख्यतः लाइफ मैनेजमेंट,नशा मुक्ति जागरूकता, NCC,NSS,CPR प्रशिक्षण,अर्थ शास्त्र,कृत्रिम बुद्धिमत्ता,साइबर सुरक्षा,अंग्रेज़ी प्रवीणता एवं संप्रेषण कौशल पर कार्यक्रम के साथ विश्वविद्यालय के विभिन्न सांस्कृतिक क्लब की कार्यशालाएँ आयोजित होंगी।
इस कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर अजय शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत योग, वृक्षारोपण तथा एडवेंचर गतिविधियाँ जैसे रॉक क्लाइम्बिंग, बिल्डिंग रैपलिंग और रस्साकशी का भी आयोजन होगा।