जोधपुर: लापता व्यक्ति का शव गुलाब सागर में मिला

जोधपुर(डीडीन्यूज),लापता व्यक्ति का शव गुलाब सागर में मिला। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 9 से लापता हुए व्यक्ति का शव गुलाब सागर में मिला। उसकी पत्नी की तरफ से अब देवनगर थाने में मर्ग में रिपोर्ट दी गई है।

गोदाम से 3500 किलो सोडियम नाइट्राइट व 760 किलो पटाखे जप्त,संचालक गिरफ्तार

देवनगर पुलिस ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 9 में रहने वाला 50 वर्षीय लालचंद पुत्र हरीराम सिंधी गत 9 मई को अपने घर से लापता हो गया था। इस पर परिजन की तरफ से उसकी गुमशुदगी देवनगर थाने में दर्ज करवाई गई थी।

इधर सूचना मिली कि गुलाब सागर में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। जिस पर परिजन के साथ पुलिस गुलाब सागर पहुंची। तब उसकी पहचान लालचंद सिंधी के रूप में की गई।इस बारे में उसकी पत्नी माया तोलानी ने मर्ग में रिपोर्ट दी।