जोधपुर एमडीएमएच: स्तनपान को बढ़ावा देने को सजाई रंगोली

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर एमडीएमएच: स्तनपान को बढ़ावा देने को सजाई रंगोली।विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत रविवार को मथुरादास माथुर अस्पताल में स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए रंगोली बनाकर जागरूकता का संदेश दिया गया।

राज्य सरकार के आदेश के अनुसार पूरा सप्ताह स्तनपान जागरूकता के रूप में मनाया जा रहा है। अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर्स और मरीजों के परिजनों द्वारा रंगोली बनाकर स्तन पान को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया।

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत लगाई प्रदर्शनी

इस अवसर पर अतिरिक्त प्राचार्य डॉक्टर अनुराग सिंह ने स्तनपान की उपयोगिता पर जानकारी दी। एमडीएमएच अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए। उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर नर्सिंग अधीक्षक वेद प्रकाश एवं अन्य उपस्थित थे।