जोधपुर: नाकाबंदी में पकड़ी कार में छह लाख की एमडी जब्त,तस्कर गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: नाकाबंदी में पकड़ी कार में छह लाख की एमडी जब्त,तस्कर गिरफ्तार। झंवर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार से 60.50 ग्राम एमडी (मेथामफेटामिन) जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई एमडी की बाजार में कीमत करीब छह लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश, डीसीपी पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर एडीसीपी निशान्त भारद्वाज व एसीपी बोरानाडा आनन्द सिंह राजपुरोहित की देखरेख में झंवर थानाधिकारी बंशीलाल के नेतृत्व में जोलियाली- जानादेसर हाइवे पर हथियादबंद जवानों के साथ नाकाबंदी कराई गई।

जोधपुर: ज्वैलरी शॉप में खरीद के बहाने दस लाख के आभूषण चुराए

थानाधिकारी बंशीलाल ने बताया कि नाकाबंदी के समय उदयपुर पासिंग की एक सफेद कार आती दिखाई दी। जवानों ने कार चालक को रुकने का इशारा किया,लेकिन चालक ने वाहन भगाने की कोशिश की। इस दौरान कुछ कदमों पर मौजूद जवानों की एक टीम ने सरकारी बोलेरो से कार घेरकर रोक लिया।  तलाशी के दौरान कार के डैशबोर्ड से 60.50 ग्राम एमडी बरामद हुआ।

पुलिस ने सुरता नगर खुडाला निवासी सत्यप्रकाश विश्नोई पुत्र जगदीश विश्नोई को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। सत्यप्रकाश विश्नोई पिछले कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहा था। एमडी किसे सप्लाई करनी थी,कहां से लेकर आया इस बारे में फिलहाल पूछताछ की जा रही है।