जोधपुर: कमठा मजदूर ने कीकर के पेड़ पर फंदा लगाकर दी जान
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: कमठा मजदूर ने कीकर के पेड़ पर फंदा लगाकर दी जान। शहर के डीपीएस सर्किल से सौ मीटर आगे एक कमठा मजदूर ने कीकर के पेड़ पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने अपनी टीशर्ट से फंदा लगाया था। वह 24 जुलाई को अपने ठेकेदार से मजदूरी लेकर निकला था,वापिस नहीं आया। उसकी पहचान प्रतापगढ़ जिला निवासी शिवलाल मीणा के रूप में हुई है। शव को एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजन के आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
जोधपुर: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर होटल ढाबों में पुलिस का चैकिंग अभियान
बोरानाडा थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि आज दिन में सूचना मिली कि डीपीएस सर्किल से कुछ आगे सौ मीटर एरिया में एक व्यक्ति का शव पेड़ पर फंदे से लटका है। इस पर वे मय जाब्ते के वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला शिवलाल मीणा था। यहां कमठा मजदूरी करता था। वह 24 जुलाई को अपने ठेकेदार मुकेश से 25 सौ रुपए मजदूरी लेकर निकला था, मगर उसके बाद से ही लापता था। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का है। परिजन को सूचना दी गई है,उनके आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।