जोधपुर: एम्स में विश्व स्तनपान सप्ताह पर ज्ञानवर्धक वेबिनार आयोजित
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: एम्स में विश्व स्तनपान सप्ताह पर ज्ञानवर्धक वेबिनार आयोजित। एम्स जोधपुर के आहारविद विभाग द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में इस वर्ष की वैश्विक थीम “स्तनपान को प्राथमिकता दें,स्थायी सहायता प्रणाली विकसित करें” पर आधारित एक जानकारीपूर्ण वेबिनार का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्तनपान के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना और माताओं के लिए विश्वसनीय समर्थन प्रणाली विकसित करने की आवश्यकता पर बल देना था। सत्र का उद्घाटन एम्स जोधपुर के अध्यक्ष प्रो.एसएस अग्रवाल द्वारा किया गया। उन्होंने आहारविद विभाग द्वारा तैयार की गई स्तनपान और पूरक आहार की समय पर शुरुआत के महत्व पर आधारित IEC (सूचना,शिक्षा और संचार) सामग्री का विमोचन भी किया।
उद्घाटन भाषण में उन्होंने शिशु के विकास में स्तनपान की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया और ग्रामीण क्षेत्रों की माताओं को स्तनपान के प्रति शिक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने स्थायी समर्थन प्रणालियों की स्थापना के लिए लक्षित पहलुओं का आह्वान किया,जो जागरूकता, पहुंच और निरंतर मार्गदर्शन सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने जन स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में विभाग की प्रतिबद्धता की सराहना की।
इसके पश्चात एम्स जोधपुर के कार्यकारी निदेशक डॉ.गोवर्धन दत्त पुरी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि महिलाएं चाहे कहीं भी जाएं कार्यस्थल,बाजार या यात्रा पर उन्हें स्तनपान के लिए एक सहयोगी व्यवस्था मिलनी चाहिए। उन्होंने स्तनपान कराने वाली माताओं की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने वाली सतत समर्थन संरचनाओं के निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया और इस सार्थक आयोजन के लिए आहारविद विभाग की सराहना की।
उदयपुर: राज्यपाल ने किया विश्व आयुर्वेद परिषद राष्ट्रीय कार्यशाला के पोस्टर का विमोचन
डॉ.महेश देवनानी,मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने भी इन विचारों की पुष्टि करते हुए कहा कि संस्थानों की भूमिका ऐसी धात्री महिलाओं के लिए अनुकूल वातावरण स्थापित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है,जो स्तनपान को बिना किसी व्यवधान के जारी रखने में सहायक हों। उन्होंने एम्स जोधपुर में स्थापित ह्यूमन मिल्क बैंक की चर्चा करते हुए बताया कि यह सुविधा जरूरतमंद शिशुओं को सुरक्षित डोनर दूध उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
वेबिनार में दो विषय विशेषज्ञों ने दिया व्याख्यान
-डॉ.नीरज गुप्ता,प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष,नियोनेटोलॉजी विभाग, एम्स जोधपुर ने शुरुआती स्तनपान, नवमाताओं के लिए सरल और उपयोगी सुझाव विषय पर व्याख्यान दिया,जिसमें प्रारंभिक स्तनपान की भूमिका और परिवार तथा स्वास्थ्य सेवाओं को विडिओ की सहायता से प्रथम पकड़ को समझाया तथा गोल्डन समय (1 घंटे के भीतर) स्तनपान करने पर जोर दिया।
– डॉ.अनुराग सिंह सीनियर प्रोफेसर, बाल रोग विभाग एवं अतिरिक्त प्राचार्य,डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर ने ‘कार्य के साथ स्तनपान बनाए रखना एक माँ की यात्रा’ विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने कामकाजी माताओं के सामने आने वाली चुनौतियों और कार्यस्थल पर क्रेच सुविधा,पेड लीव व कार्यस्थल से घर तक माँ का दूध के परिवहन हेतु Rapido जैसी सेवाओं के स्थायी समर्थन उपायों की आवश्यकता पर चर्चा की।
डॉ.रश्मि राठौड़ वरिष्ठ आहार विशेषज्ञ,लैक्टेशन एक्सपर्ट और शिशु एवं बाल पोषण विशेषज्ञ ने अपने अनुभव के साथ वेबिनार का संचालन किया। उन्होंने सत्र का समन्वय कुशलतापूर्वक किया और प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। यह वेबिनार देशभर से जबरदस्त प्रतिक्रिया के साथ संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के अनेक हितधारकों ने भाग लिया।
उल्लेखनीय उपस्थिति और ज्ञानवर्धक संवादों के साथ इस सत्र ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति एम्स जोधपुर की मजबूत प्रतिबद्धता को उजागर किया और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए एक सहायक वातावरण को बढ़ावा देने की दिशा में कदम बढ़ाया।