Doordrishti News Logo

जोधपुर: ट्रेन के जनरल कोच की सीट के नीचे मिला अवैध डोडा पोस्त

  • दो बैग में तीन प्लास्टिक थैलियां में था
  • अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: ट्रेन के जनरल कोच की सीट के नीचे मिला अवैध डोडा पोस्त।शहर के रातानाडा स्थित रेलवे वाशिंग लाइन में खड़ी एक सवारी ट्रेन के जनरल कोच की सीट के नीचे छुपाया गया अवैध डोडा पोस्त मिला है। आरपीएफ के सबइंस्पेक्टर की तरफ से अज्ञात शख्स के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी का प्रकरण दर्ज करवाया गया है।

सीट के नीचे पांच किलो से ज्यादा अवैध डोडा पोस्त मिला है जो दो बैग में भरा था। पुलिस अब जांच मेंं जुटी है। रातानाडा पुलिस ने बताया कि शाम के समय रातानाडा रेलवे वाशिंग लाइन में ट्रेनों की धुलार्ह का कार्य चल रहा था। तब आरपीएफ के एसआई अशोक कुमार मय जाब्ते के गश्त करते पहुंचे और ट्रेनों की तलाशी ले रहे थे। तब एक ट्रेन के जनरल कोच की सीट के नीचे दो बैग मिले।

कांग्रेस में अध्यक्ष कोई भी हो,पर आलाकमान केवल एक ही परिवार- शेखावत

बैग को संदिग्ध मानकर तलाशी ली गई तो उसमें तीन प्लास्टिक की थैलियां नजर आई। इस पर उन्हें खोला गया तो अवैध डोडा पोस्त मिला। उसका वजन कराए जाने पर तकरीबन वह 5.05 किलोग्राम था। एसआई अशोक कुमार ने अज्ञात शख्स के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दी है। जांच थानाधिकारी दिनेश लखावत की तरफ से की जा रही है।

Related posts: