जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट 28 को रद्द और 3 को रीशेड्यूल

परिचालनिक कारणों से ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट 28 को रद्द और 3 को रीशेड्यूल। प्रयागराज महाकुंभ- 2025 के दौरान परिचालनिक कारणों से जोधपुर-हावड़ा सुपर फास्ट ट्रेन 28 जनवरी को जोधपुर से हावड़ा के मध्य रद्द रहेगी। इसके साथ ही जोधपुर मंडल से हावड़ा की ओर जाने वाली अन्य ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित होगा।

इसे भी पढ़िए – आठ महिने से फरार डोडा पोस्त सप्लायर गिरफ्तार

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान परिचालनिक कारणों से ट्रेन 12308, जोधपुर- हावड़ा सुपरफास्ट जो 28 जनवरी को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रद्द रहेगी जबकि ट्रेन 3 फरवरी को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से छह घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

उन्होंने बताया इन कारण से ट्रेन 15633,बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस 29 जनवरी और ट्रेन 22308, बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट 2 फरवरी को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।

ट्रेनें रहेगी रीशेड्यूल
ट्रेन 22308, बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट जो 29 जनवरी को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह अपने प्रारंभिक स्टेशन से छह घंटे,ट्रेन 12495, बीकानेर-कोलकोता सुपरफास्ट जो 30 जनवरी को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह अपने प्रारंभिक स्टेशन से 4 घंटे,ट्रेन 15633,बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस जो 3 फरवरी को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह अपने प्रारंभिक स्टेशन से 6 घंट देरी से रवाना होगी।