जोधपुर: विकसित कृषि संकल्प अभियान का भव्य शुभारंभ
- जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल एवं निदेशक काजरी डॉ.ओमप्रकाश यादव ने रथ को दिखाई हरी झंडी
- प्रभावी तकनीकों से बढ़ेगा उत्पादन
- बीमा से मिलेगा सुरक्षा कवच
- वैज्ञानिकों और अधिकारियों की टीम करेगी गाँव-गाँव संवाद
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर:विकसित कृषि संकल्प अभियान का भव्य शुभारंभ। केंद्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की पहल पर खरीफ-पूर्व विकसित कृषि संकल्प अभियान का शुभारंभ गुरुवार को जोधपुर से हुआ। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल एवं काजरी निदेशक डॉ.ओमप्रकाश यादव ने इस अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह अभियान 29 मई से 12 जून तक जिलेभर में आयोजित किया जाएगा,जिसके अंतर्गत जोधपुर के 14 ब्लॉकों के 135 गाँवों में कृषक शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
खरीफ से पूर्व किसानों को मिलेगा वैज्ञानिक मार्गदर्शन
इस अवसर पर जिला कलक्टर अग्रवाल ने अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कृषि विभाग एवं वैज्ञानिकों को दिशा-निर्देश प्रदान किए तथा किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से अधिकाधिक जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीमा योजना प्रतिकूल परिस्थितियों में किसानों के लिए सुरक्षा कवच का कार्य करती है। किसानों को खेती में नवीनतम तकनीकों के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए ताकि सूखे क्षेत्रों में भी कृषि उत्पादन को सशक्त किया जा सके।
राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को सजा मिले-शेखावत
तकनीकी खाई को पाटने का प्रयास, किसानों की आय बढ़ाने का संकल्प
प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष,कृषि विज्ञान केंद्र,जोधपुर डॉ.भगवत सिंह राठौड़ तथा संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार सत्यनारायण गढ़वाल ने बताया कि यह अभियान तकनीक के स्थानांतरण एवं सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इस दौरान वैज्ञानिकों और कृषि अधिकारियों की टीम किसानों से सीधा संवाद करेगी,खेतों की समस्याओं का समाधान सुझाएगी एवं किसानों से फीडबैक लेगी। डॉ.यादव ने बताया कि विशेष रूप से सूखा प्रभावित क्षेत्रों में वैज्ञानिक तकनीकों की पहुँच सुनिश्चित की जाएगी ताकि उत्पादन में बढ़ोतरी हो सके और किसानों की आमदनी में इजाफा हो। यह अभियान एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।
कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार डॉ.जीआर.मतोरिया,डॉ. सुमंत व्यास,डॉ.आरके काकानी,डॉ. एचएल कुशवाहा,डॉ.एसपीएस तंवर एवं पीसी.मोहराना सहित अनेक कृषि विशेषज्ञों एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।