जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन 7 को नहीं चलेगी
जोधपुर,जोधपुर से गांधीधाम जाने वाली ट्रेन 7 जनवरी को नहीं चलेगी। 8 जनवरी को गांधीधाम से जोधपुर यह ट्रेन नहीं आएगी। डबल ट्रैक यानी दोहरीकरण का कार्य चलते इस ट्रेन को अस्थाई रूप से एक दिन के लिए कैंसिल किया जाएगा। जोधपुर से गांधीधाम जाने वाले यात्री व वहां से आने वाले यात्रियों को एक दिन के लिए परेशानी होगी।
ये भी पढ़ें- जुआरियों की धरपकड़,रुपए बरामद
पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद मण्डल के पालनपुर-न्यू सिसिबरगांव रेल खण्ड के मध्य आडेसर-लखपत- पिपराला स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस रूट की रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि गाड़ी संख्या 22483, जोधपुर- गांधी धाम रेलसेवा 7.जनवरी को व गाड़ी संख्या 22484, गांधीधाम-जोधपुर रेलसेवा 8.जनवरी को रद्द रहेगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews