जोधपुर : अधिवक्ताओं के लिए लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

जोधपुर(डीडीन्यूज), जोधपुर : अधिवक्ताओं के लिए लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर। दी राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन, जोधपुर के तत्वावधान में गुरुवार को उच्च न्यायालय के हेरिटेज परिसर में दोपहर 12 से 3 बजे एसोसियेशन हॉल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच ने बताया कि गुरुवार को अधिवक्ताओं हेतु निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें वेलनेस एवं लाइफस्टाइल कोच दर्शिता सोनी ने अधिवक्ताओं की स्वास्थ की जांच कर सेवाऐं प्रदान की। शिविर के समापन पर स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी अधिवक्ताओं को दी गई।

जोधपुर : रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से

वेलनेस एवं लाइफ स्टाइल कोच दर्शिता सोनी व अन्य सहायकों को एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया,उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच, महासचिव शिवलाल बरवड, सहसचिव विजेन्द्र पुरी,पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित एवं कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी ने स्मृतिचिन्ह भेट किया। शिविर में भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।