Doordrishti News Logo

जोधपुर: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 6.75 लाख की ठगी

  • कंपनी बंद कर भागे फ्रॉड करने वाले
  • आरोपियों ने फोन उठाना भी कर दिया बंद
  • कोर्ट के इस्तगासे पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 6.75 लाख की ठगी। शहर के चांदणा भाखर स्थित राजीव गांधी कॉलोनी में रहने वाले एक युवक को शेयर बाजार में इंवेस्ट करने के नाम पर 6.75 लाख की ठगी का शिकार बनाकर आरोपी भाग गए। पीडि़त ने अदालत की शरण ली और इस्तगासे के माध्यम से रातानाडा थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है। पुलिस ने पांच लोगों को नामजद कर अब जांच आरंभ की है।

पुलिस के अनुसार राजीव गांधी कॉलोनी चांदणा भाखर गली नंबर 5 निवासी त्रिलोक कुमार पुत्र रतनलाल प्रजापत ने यह रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि बाड़मेर के नेहरू नगर निवासी ओमप्रकाश,हनुमानगढ़ के पीलीबंगा निवासी वकील सिंह, उत्तरप्रदेश के वैरोना देओरिया निवासी जावेद अंसारी,चूरू जिले के काकलासर का बजरंगलाल एवं देहरादून उत्तराखंड के मोहित सैनी ने ठगी की है।

रिपोर्ट के अनुसार परिवादी त्रिलोक कुमार के किसी परिचित द्वारा एक कम्पनी ट्रेड ईलेवन फायर डॉट कॉम के बारे में बताया गया था,जिसका सेमिनार उक्त लोगों द्वारा नवम्बर 2023 एवं 11 फरवरी 2024 को होटल श्रीराम एक्सीलेंसी,मेडिकल चौराहा पर आयोजित किया गया था। जिसके अनुसार कम्पनी सदस्य बनाकर रुपए नियोजित करवाती थी। कम्पनी द्वारा शेयर्स मार्केट में रुपए नियोजित करवा कर बड़ा मुनाफा दिलवाया करती थी।

जोधपुर: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 6.75 लाख की ठगी

परिवादी को बताया गया कि उसका पैसा एक वर्ष में दोगुना कर लौटाया जाएगा। इस झांसे में आए त्रिलोक राम ने अलग-अलग समय पर नकद व ऑनलाइन माध्यम से 6.75 लाख रुपए कम्पनी में निवेश कर दिए। आरोपियों द्वारा कम्पनी का एक अधिकृत कार्यालय फ्लेट संख्या 101,दासपा हाउस,रातानाडा में था।

अभियुक्तों द्वारा कम्पनी का एक सॉफ्टवेयर तथा वेवसाईट भी बनाई गई थी जिसमें परिवादी द्वारा निवेश किए गए रुपए तथा उसकी एक आईडी दर्शायी गई थी। कुछ समय तक तो परिवादी और अभियुक्तों से उनके कार्यालय पर मेल मुलाकात होती रहती थी,मगर बाद में पता लगा कि वे कार्यालय बंद कर भाग गए है। पैसा वापिस लौटाने के नाम पर आश्वासन देते रहे मगर उसका पैसा वापिस नहीं लौटाया गया। आरोपियों ने उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया।

Related posts:

राजस्थान के 78 उत्कृष्ट बीएलओ सम्मानित,जोधपुर के ओमाराम का सम्मान

November 21, 2025

जोधपुर में बेस्ट बीएलओ ऑफ द डे

November 21, 2025

जोजरी नदी प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद जिला प्रशासन का सख़्त एक्शन

November 21, 2025

डंपर ने ली युवक की जान लोगों ने रास्ता रोक जताया विरोध

November 21, 2025

ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से भिड़ी कार पूर्व सरपंच की मौत,पुत्री घायल

November 21, 2025

इंफो सोफ्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 77.50 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

November 21, 2025

आतंकवादियों के बहुचर्चित केस में शर्मा स्पेशल पीपी नियुक्त

November 21, 2025

पकड़े गए संदिग्ध लोगों से पड़ताल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई

November 20, 2025

ढाई लाख की नगदी के साथ पांच तोला सोना चोरी

November 20, 2025