जोधपुर: शातिरों की गैंग में शामिल तीन महिला सहित चार और गिरफ्तार
- लाखों की चोरी प्रकरण
- पुलिस अजमेर से पकड़ लाई आरोपियों को
- शांतिभंग में लिया
- दो आरोपी पहले पकड़े गए
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: शातिरों की गैंग में शामिल तीन महिला सहित चार और गिरफ्तार। शहर की सरदारपुरा 9वीं ए रोड पर 13 जून को लाखों की चोरी प्रकरण में पुलिस ने 22 जून को दो शातिरों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अब तीन महिलाओं से सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को फिलहाल शांतिभंग में पकड़ा गया है। जल्द ही उन्हें केस में गिरफ्तार किया जाएगा। संभवत: महिलाओं से जेवरात बरामद हो सकते हैं।
यह है मामला
14 जून को रतन चौपडा पुत्र बाबू लाल चौपडा निवासी ए 282 सरस्वती नगर ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि उसकी बहिन शोभा कोठारी व जीजा गौतम चन्द कोठारी पुत्र स्व.उत्तमचन्द कोठारी का मकान 9वीं ए रोड मका न. 110 प्रेम कुन्ज सरदारपुरा में है। मेरी बहन शोभा कोठारी 13 जून दोपहर करीब 12 बजे अपने निवास से मेरे घर मिलने के लिए अपने मकान के ताले लगाकर आई थी। जो मेरे घर पर ही थी,उसी समय शाम को इनके पड़ौसी के दुकान पर काम करने वाले लडक़े ने मेरे बहन शोभा कोठारी को बताया कि मकान का दरवाजा खुला पडा है एवं बाहर से देखने पर अन्दर कमरे भी खुले पड़े है। वहां आकर देखा तो पता लगा कि नीचे धरातल पर सभी चीजें व सामान सही सलामत थे व प्रथम तल पर जाकर देखा तो सभी दरवाजे खुले हुए व अलमारियों के ताले टूटे हुए थे व अलमारीयों में रखा हुआ सामान बाहर नीचे व पलंग पर बिखरा हुआ पड़ा था।
वहां से करीब 20 से 25 तोला सोने व 5 से 7 लाख करीब नकद रुपए अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए। पुलिस ने डांगियावास,बिलाडा, बर,ब्यावर,मसूदा,बान्दनवाडा में तलाश करते हुए टांटोटी गांव पुलिस थाना सराना जिला अजमेर पहुंच आरोपियों की तलाश अजमेर, ब्यावर,सरवाड,नसीराबाद,भिनाय, सराना,कल्याणपुर,किताप,देवलीयां कल्ला,घनाहेडा,घाणा,टांटोटी के आस पास 07 दिनों तक लगातार दिन रात तलाश करते हुए 21 जून को कुम्हारियां गांव पुलिस थाना सराना जिला अजमेर क्षेत्रदुर्गा उर्फ जॉनी उर्फ हंगणीया पुत्र स्वर्गीय बद्री बागरी निवासी झुग्गी झोपडी पटोदी रोड पुलिस चौकी के पास गणेश कॉलोनी गुडगांव हरियाणा, हाल गांव टांटोटी पुलिस थाना सराना तहसील टांटोटी जिला अजमेर और सुरेश उर्फ सन्तोष पुत्र स्वर्गीय श्रवण बागरी निवासी गांव टांटोटी पुलिस थाना सराना तहसील टांटोटी जिला अजमेर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी दुर्गा उर्फ जॉनी उर्फ हंगणीयां के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 11 जून को पुलिस थाना भगत की कोठी हलका क्षेत्र से एक और नकबजनी की वारदात करना कबूल किया है। आरोपी 30 जून तक पुलिस अभिरक्षा में लिए गए है।
जोधपुर: विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने किया आयुर्वेद विश्वविद्यालय का दौरा
तीन महिलाएं और एक व्यक्ति को शांतिभंग में लाए
पुलिस ने जांच करते हुए अब तीन महिलाओं लक्ष्मी पत्नी दुर्गा उर्फ जॉनी,फूलादेवी उर्फ फूली देवी पत्नी बद्री बागरी,न्याली पत्नी श्रवण बागरी के साथ प्रहलाद पुत्र घीसा लाल बागरी को शांतिभंग में पकड़ा गया है। इन्हें कोर्ट में पेश कर मुकदमें में गिरफ्तार किया जाएगा।