जोधपुर: खेत पर काम करते कृषक की तबीयत बिगड़ी अस्पताल में मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: खेत पर काम करते कृषक की तबीयत बिगड़ी अस्पताल में मौत। शहर के निकट डांगियावास के सालवांकलां गांव में खेत पर कार्य करते समय एक कृषक की अचानक की तबीयत बिगडऩे के बाद बेहोश हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। इस बारे में मृतक भाई की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।

रानीखेत शालीमार और मरुधर एक्सप्रेस जुलाई में एक ट्रिप बदले मार्ग से चलेगी

डांगियावास पुलिस ने बताया कि सालवांकलां निवासी 40 वर्षीय चैनाराम पुत्र थानाराम जाट अपने खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। तब उसकी अचानक से तबीयत बिगडऩे के साथ वह बेहोश हो गया। परिजन को पता लगने पर उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए,मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसके भाई रामनिवास जाट ने मर्ग में रिपोर्ट दी। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द किया।