जोधपुर: कुम्हार प्रजापति युवा मंच के चुनाव रविवार को

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: कुम्हार प्रजापति युवा मंच के चुनाव रविवार को। कुम्हार प्रजापति संस्थान युवा मंच के चुनाव रविवार 20 जुलाई को चौपासनी रोड स्थित कैलाश प्याऊ परिसर में कराए जाएंगे। संस्थान सचिव दिनेश ऐणिया ने बताया कि संस्थान कार्यालय चौपासनी रोड, स्थित कैलाश प्याऊ परिसर में 20 जुलाई रविवार को सुबह 11:00 बजे से चुनाव अधिकारी द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाएंगे,जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री गहलोत शनिवार को जोधपुर आयेंगे

मुख्य संरक्षक दिलीप लिम्बा ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक हित हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने का प्रतिभाओं को निखारने हेतु संस्थान अध्यक्ष अमित कुमार सिंघाटिया द्वारा बढ़ चढ़कर सहयोग किया गया।

संरक्षक मुन्नालाल बटाणिया ने बताया कि चुनाव को सफल बनाने हेतु महेश जलवानिया,धनराज टाक,ई.महेंद्र मेवाड़ा,अनिल घोड़ेला(एडवोकेट), ललित हलवाल,पंकज घोड़ेला, श्रवण कुमार ऐणिया,ओमप्रकाश भोभरिया,प्रशांत चान्दोरा,नितेश शंखवाया,नरेंद्र लिम्बा,धर्मेंद्र गुड़िया, प्रमोद ब्रांधणा,महेंद्र घोड़ेला, लाल चंद शंखवाया,हुकमाराम सिंघाटिया, केशव कुमार कवड़िया एवं समाज के बंधु द्वारा सफल चुनाव हेतु प्रचार प्रसार किया।