जोधपुर, जोधपुर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की 155वीं बैठक मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय की अध्यक्षता में ऑनलाइन हुई। बैठक में रेलसेवा में सुधार, यात्री सुविधाओं में विस्तार तथा नई गाडियों के संचालन व स्टेशनों पर ठहराव संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में सदस्यों ने नई ट्रेन चलाने, ट्रेनों के समय में परिवर्तन करते हुए उनके अन्य ट्रेनों से मिलान करवाने, समदड़ी-भीलड़ी रेलखन्ड के दोहरीकरण करने तथा कोच इंडिकेशन बोर्ड लगाने के लिए कहा। मंड़ल रेल प्रबन्धक पाण्डेय ने जोधपुर मंड़ल पर किए गए कार्यों व यात्री सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने संबंधित सुझावों पर सकारात्मक विचार कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तथा मवेशियों के पटरियों पर आकर ट्रेनों से कटने की घटनाओं की रोकथाम के संबंध में सदस्यों से सहयोग की मांग की। बैठक में समिति के सदस्य राजेश जीरावाला, बृजमोहन पुरोहित, कन्हैयालाल जांगिड, जगतसिंह, बिरदीचन्द तोषनीवाल, किशनकुमार डागा, अशोक व्यास, करणीसिंह खींची, लादुराम ढाका, रमेश पालीवाल, मगसिंह, भभूतराम सोलंकी, माधोसिंह भंडारी, मनीष मोरवाल, कमलकिशोर ओझा, महावीर प्रसाद, खेताराम, राजेन्द्र सिंह, अपर मंडल रेल प्रबन्धक पुष्कर सिंगला तथा अपर मंडल रेल प्रबन्धक एनके शर्मा सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान करणीसिंह खींची को जोनल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य के रुप में चुना गया।