jodhpur-division-recovered-1-17-crores-in-a-month-from-ticketless-passengers

जोधपुर मंडल ने बेटिकट यात्रियों से एक माह में वसूले 1.17 करोड़

  • प्लेटफॉर्म व ट्रेनों में गंदगी फैलाते 825 यात्री पकड़े,96 हजार वसूले
  • सिगरेट पी रहे 49 यात्रियों पर 9 हजार 8 सौ का जुर्माना

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान के तहत मई माह में रेलवे ने बिना व अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे करीब 23 हजार यात्रियों से एक करोड़ रुपए से भी अधिक का राजस्व वसूल किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि डीआरएम पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में जोधपुर मंडल पर चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान के तहत टिकट चेकिंग स्टाफ ने विभिन्न रेल खंडों में ट्रेनों में औचक निरीक्षण करते हुए बिना और अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे करीब 23 हजार यात्रियों से एक करोड़ 17 लाख रुपए का उल्लेखनीय राजस्व वसूल करने में सफलता हासिल की है।

ये भी पढ़ें- रेलवे ने गहनों व नकदी भरा पर्स महिला यात्री को लौटाया

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व अप्रेल माह में 17 हजार यात्रियों से 74 लाख 31 हजार रुपए का राजस्व वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि मई माह में ग्रीष्मावकाश के दौरान विभिन्न ट्रेनों में जांच के दौरान 22 हजार 609 यात्रियों को बिना व अनियमित टिकट पर यात्रा करते पकड़ा गया तथा उनसे किराया व जुर्माना राशि सहित एक करोड़ 15 लाख 79 हजार रुपए वसूल किए गए।

बिना बुक सामान के 22 मामले

मई माह के दौरान रेलवे की निर्धारित छूट से अधिक वजनी सामान के साथ यात्रा करने के पकड़े गए 22 मामलों से 15 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।

ये भी पढ़ें- भगत की कोठी-उधना स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का संचालन

गंदगी फैला रहे थे 825 यात्री

इस दौरान ट्रेनों और विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर गदंगी फैलाते पकड़े गए कुल 825 यात्रियों पर भी जुर्माना लगाया गया। इन यात्रियों से रेलवे ने 95 हजार 950 रुपए की वसूली की।

सिगरेट पीते पकड़े 49 पैसेंजर

टिकट जांच के दौरान ट्रेनों में 49 यात्री ऐसे मिले जो धूम्रपान कर रहे थे। इनसे रेलवे ने 9 हजार आठ सौ रुपए जुर्माना वसूला।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews