जोधपुर डिस्काॅम ने निकाली सुरक्षा जागरूकता रैली

जोधपुर, डिस्काॅम द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्पोरेट कार्यालय से संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय तक सुरक्षित बिजली, सुरक्षित सेवा, सुरक्षित जीवन थीम पर सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई।
जोधपुर डिस्काॅम द्वारा वर्ष भर सुरक्षा जागरूकता के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

पोस्टर, बेनर व अन्य माध्यम से भी सेफ्टि जागरूकता के लिए सतत प्रयास जारी रहते हैं। इसी के तहत प्रबन्ध निदेशक की प्रेरणा से जोधपुर डिस्काॅम संभागीय मुख्य अभियंता जोधपुर जीआर सीरवी व अधीक्षण अभियंता शहर वृत के निर्देशन में शहर वृत के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सुरक्षित बिजली, सुरक्षित सेवा, सुरक्षित जीवन पर आधारित सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया। उम्मेद राजकीय स्टेडियम में जोधपुर डिसकाॅम शहर वृत द्वारा सुरक्षा जागरूकता संबंधी झांकी का प्रदर्शन किया गया अधीक्षण अभियंता शहर वृत एमएस चारण ने बताया कि डिस्काॅम के कार्पोरेट कार्यालय से लेकर संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय तक अधिकारियों व कर्मचारियों ने रैली निकाली। उन्होंने बताया कि रैली को प्रबन्ध निदेशक अविनाश सिंघवी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर निदेशक तकनीकी केपी वर्मा, निदेशक वित्त कीर्ति कच्छवाहा, सचिव प्रशासन मुकेश चौधरी, मुख्य लेखा नियंत्रक डाॅ एसके गोयल, कम्पनी सचिव आरके सिंह, मुख्य अभियंता मुख्यालय पीजे धोबी, संभागीय मुख्य अभियंता जीआर सीरवी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एमएल मेघवाल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एमआर मीणा, प्रमोद टाक, मुख्य लेखा अधिकारी पुष्पा मित्तल, बीएल दहिया अधीक्षण अभियंता शहर वृत एमएस चारण, अधीक्षण अभियंता जिला वृत पीएस चैधरी, अधीक्षण अभियंता संजय वाजपेयी, आरएल विश्नोई, एआर जागिड़, तरूण सोनी, वीके छंगाणी, आरएस बिडियासर, संयुक्त निदेशक करनेल सिंह राजपुरोहित, अधिशाषी अभियंता एमएल बेंदा, ओपी सुथार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Similar Posts