जोधपुर-दिल्ली कैंट नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन शनिवार से
- मंगलवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन चलेगी ट्रेन
- जोधपुर से प्रारंभ होने वाली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर-दिल्ली कैंट नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन शनिवार से। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-दिल्ली कैंट-जोधपुर नई सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शनिवार 27 सितंबर से नियमित संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। जोधपुर मंडल से चलने वाली दूसरी सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर रेल यात्रियों में बड़ा उत्साह है,ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन का वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर उद्धाटन किया था।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 26481,जोधपुर- दिल्ली कैंट-वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार 27 सितंबर से सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार को छोड़कर) जोधपुर से सुबह 5.25 बजे रवाना होकर दोपहर 1.30 दिल्ली कैंट पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन 26482, दिल्ली कैंट-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार को छोड़कर) 27 सितंबर से दिल्ली कैंट से दोपहर 3.10 बजे रवाना होकर उसी दिन रात्रि 11.20 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। ट्रेन में यात्रा के लिए रिजर्वेशन पहले ही प्रारंभ किया जा चुका है।
आवागमन में इन आठ स्टेशनों पर ठहराव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आवागमन में मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना,फुलेरा,जयपुर,अलवर,रेवाड़ी और गुड़गांव स्टेशनों पर ठहराव करेगी। जिसमें सात वातानुकूलित कुर्सीयान व एक एग्जीक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी के डिब्बे होंगे।
दो साल बाद जोधपुर वासियों को मिली दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल से चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर मंडल की दूसरी सेमी हाई स्पीड ट्रेन होगी। इससे पहले जोधपुर से साबरमती स्टेशनों के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन 7 जुलाई 2023 से चलना प्रारंभ हुई थी।
जोधपुर-दिल्ली कैंट नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन शनिवार से
नई ट्रेन से मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
-यह ट्रेन जोधपुर के पर्यटन स्थलों, मेड़ता में मीराबाई के मंदिर, मकराना के मार्बल उद्योग,सांभर की नमक इंडस्ट्रीज,जयपुर में पर्यटन शिक्षा एवं चिकित्सा,अलवर के निकट सरिस्का अभ्यारण भर्तहरि और पांडुपोल दर्शनार्थियों और गुड़गांव में रोजगार के लिए आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।
-इस रेल सेवा से मुख्यतः जोधपुर, नागौर,अलवर एवं हरियाणा के रेवाड़ी,गुरुग्राम और दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिले के निवासी लाभान्वित होंगे।
-इसके साथ ही इस ट्रेन के संचालन से क्षेत्र में व्यापारिक और सामाजिक संबंध और सुदृढ़ होंगे तथा रोजगार के नवीन अवसर उपलब्ध होंगे।
वंदे भारत ट्रेन की प्रमुख विशेषताएं
-सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस
-टक्कर रोधी कवच प्रणाली से युक्त, 360 डिग्री घूमने वाली आरामदायक सीट
-बेहतर एयर कंडीशनर सिस्टम दिव्यांग जन के अनुकूल शौचालय सहित अन्य सुविधाएं
-स्वचालित तकनीक से बंद व खुलने वाले दरवाजे
-सुरक्षित यात्रा के लिए सीसीटीवी कैमरे
-फायर सिस्टम
-आपातकाल में यात्रियों को गार्ड व ड्राइवर से बात करने के लिए टॉकबैक का सिस्टम।