जोधपुर: गौ सेवा व वृक्षारोपण किया

जोधपुर(डीडीन्यूज), जोधपुर: गौ सेवा व वृक्षारोपण किया। शहर में साहस चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से सोमवार को नंदी गौशाला में गायों की सेवा एवं पौंधारोपण किया गया। फाउंडेशन ने गौ सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से यह प्रेरणा दायक कार्य किया। गौ सेवा के अंतर्गत गौशाला में रह रही गौमाताओं के लिए 50 किलो सूखा चारा,30 किलो गुड़,हरा चारा समर्पित किया गया। पर्यावरण को संरक्षित करने के संकल्प के तहत गौशाला परिसर में 11 छायादार व फलदार पोंधे रोपे गए,जिससे न केवल गौमाताओं को छाया मिल सके,बल्कि वातावरण भी हरा-भरा और स्वच्छ बन सकेगा।

स्वामी आर्यवेश का जोधपुर पहुंचने पर आर्यजन ने किया स्वागत

फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. मीनाक्षी कच्छावा ने कहा कि गौ सेवा केवल धर्म नहीं,कर्तव्य है। प्रकृति और प्राणियों की सेवा ही हमारी संस्कृति की आत्मा है। साहस फाउंडेशन इसके लिए सदैव तत्पर रहेगा।इस पुनीत कार्य में राजकुमारी गुप्ता,उषा कोठारी,लोकेश,रतन, कमला सहित अनेक समर्पित सदस्यों ने भाग लिया।